By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 30, 2019 10:49 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : calcutta
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष पर लेक टाउन में शुक्रवार सुबह कथित रूप से उस वक्त हमला हुआ जब वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक और चाय पे चर्चा के लिए जा रहे थे. उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की मौजूदगी में भीड़ ने उनको घेर लिया और हमला किया. दिलीप घोष ने घटना के लिए टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ मौजूद दो बीजेपी कार्यकर्ता इस हमले में घमले हो गए.उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. इस साल मई में जब वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमंत बिस्व सरमा के साथ जा रहे थे तो उनके काफिले पर खेजुरी में हमला हुआ था. हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई. घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ मौके पर पहुंची थी लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और सीआरपीएफ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने दिया.
इसी तरह पिछले साल दिसंबर में दिलीप घोष की गाड़ी पर कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में अज्ञात लोगों ने हमला किया. घोष बीजेपी की ‘रथयात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए कूचबिहार में थे. जब वह जिले में मठभांगा जा रहे थे, तब उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. हमले के बाद सीतलकुची के सिताई में घोष ने कहा ‘‘तृणमूल नेताओं ने मेरी कार पर हमला किया और चिल्ला कर मुझे वापस जाने के लिए कहा. हिंसा के दौरान मेरे कुछ पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस मूकदर्शक बनी रही.’’
बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में साइबराबाद पुल....
और पढो