By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 01, 2019 08:50 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
दिल्ली के नरेला में 26 नम्बर को एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी अभी तक फरार है. घटना के बाद आरोपी ने लड़की को झाड़ियों में फेंक दिया था. जिसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने पॉक्सो का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम क्लू मिले है. जिसके जरिए तफ्तीश जारी है.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नरेला में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के पास पीड़ित बच्ची पार्क में खेल रही थी.वहीं पर झाड़ियों में एक शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया.
बच्ची को शुरुआत में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया, बाद में बच्ची के रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर मनोज ने बताया 'पुलिस 26 नवंबर को एक बच्ची को लेकर आई थी. बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट (यौन हिंसा) हुआ था. बच्ची को तुरंत गाइने डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया. बाद में बच्ची को इलाज के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.'
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अफसरों को निर्देश दिया है कि है....
और पढो