ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

दिशा सालियान के बारे में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, कहा- वो सुशांत की मैनेजर…

By DAYANAND MOHITE | published: जनवरी 02, 2024 01:01 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

दिशा सालियान के बारे में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, कहा- वो सुशांत की मैनेजर…

शहर : मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को लेकर हर दिन नए खुलासे होते रहते हैं. दिशा सालियान की मौत जून 2020 में रात को बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से नीचे गिर जाने पर हुई थी. तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत दिशा की मौत के 5 दिन बाद हुईं थी. दिशा और सुशांत के कनेक्शन को लेकर अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस में बड़ा खुलासा किया है.

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में अंकिता लोखंडे अक्सर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नजर आतीं हैं. हाल ही में बिग बॉस के गार्डन एरिया में बैठकर अंकिता ने मुनव्वर फारूकी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ दिशा सालियान के बारे में भी बात की. इस बातचीत के दौरान अंकिता ने दिशा को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो सुशांत की मैनेजर नहीं थीं.

दरअसल अंकिता मुनव्वर से ये कहतीं हुईं नजर आईं कि उन्होंने एक समय पर लोगों को सोशल मीडिया पर खूब ब्लॉक किया था, क्योंकि उन्हें कुछ लोग काफी ट्रोल कर रहे थे. अंकिता बोलीं-‘सुशांत से जुड़े लोग मुझे खूब ताने कसते थे. जैसे मैं कुछ थी ही नहीं उसकी जिंदगी में.’ अंकिता की बातें सुनकर मुनव्वर ने उन्हें पूछा कि सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद उसके मैनेजर की भी मौत हुई थी ना? अंकिता ने तुरंत मुनव्वर को सही करते हुए कहा,”नहीं उसकी मौत के पहले ही मैनेजर की मौत हुई थी.”

दिशा सालियान नहीं थीं सुशांत की मैनेजर?

आगे अंकिता बोलीं,”वो (दिशा) उसकी मैनेजर नहीं थीं. पांच-छह दिन पहले या दो हफ्ते के लिए उसने (दिशा) उसे (सुशांत को) मैनेज किया था. लेकिन वो मैनेजर नहीं थीं. बहुत खिचड़ी पाक गई थी.” अंकिता की बातें सुनने के बाद मुनव्वर बोले कि यही बात होती है . लोग लिंक जोड़ देते हैं. इंटरनेट पर डिटेक्टिव बनकर लोग खुद लिंक जोड़ना शुरू कर देते हैं. अंकिता के मुंह से निकली ये बाद इस लिए बड़ी है, क्योंकि अब तक लोग दिशा को ही सुशांत की मैनेजर मान रहे थे.

पवित्र रिश्ता के सेट पर मिल गए दिल

इस दौरान अंकिता ने ये भी कहा कि 26 फरवरी 2016 को वो सुशांत से अलग हो गईं. दोनों पवित्र रिश्ता के सेट पर पहली बार मिले थे और शूटिंग शुरू होने के एक महीने बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला.

 

पिछला

सारे साउथ सितारों को प्रभास ने चटाई धूल, ऐसा करने वाले बने पहले एक्टर
सारे साउथ सितारों को प्रभास ने चटाई धूल, ऐसा करने वाले बने पहले एक्टर

प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सलार को लेकर सुर्खियों का हिस्सा है....

और पढो

आगामी  

क्या इस वजह से कभी गाना नहीं गाएंगी हॉलीवुड की ये बड़ी स्टार? जीत चुकी हैं 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स
क्या इस वजह से कभी गाना नहीं गाएंगी हॉलीवुड की ये बड़ी स्टार? जीत चुकी हैं 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स

दुनियाभर में अपनी एक्टिंग और सिंगिंस से फैंस का मनोरंजन करने वाली सेलेना गो....

और पढो