By Dinesh Shinde | published: नवंबर 18, 2019 01:10 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
फिल्म 'गुड न्यूज़' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अक्षय कुमार, करीना कपूर दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी इसमें लीड रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में दो फैमिली हैं, एक अक्षय- करिना, दुसरी दिलजीत- कियारा की. एक खास बात यह भी कि, इनका सरनेम सेम है, बत्रा.
हालांकि इस बीच डॉक्टर्स की गलती से अक्षय का स्पर्म कियारा के एग्स और दिलजीत का स्पर्म करीना के एग्स में अदला-बदली हो जाती है और इससे कॉमेडी पैदा होती है. इसमें कॉमेडी, इमोशन है. डॉक्टर्स की गलती के बाद जब बच्चे दुनिया में आएंगे, तब उनके साथ क्या होगा इसे देखने के लिए थोडा इंतजार करना होगा.
ट्रेलर से पहले कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ, प्रेग्नेंट करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ दिख रहे हैं. गुड न्यूज को डायरेक्टर राज मेहता ने बनाया और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी के इर्द गिर्द घूमती है. ये कॉमेडी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.
इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बेल बॉटम' में दिखाई देंगे. फिलहाल फैंस फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर देख बेहद खुश होने के साथ और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
आमीर खान अपनी एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म है लाल सिंह चड्ढा. इ....
और पढो