By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 05:55 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'साहो' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म के ट्रेलर ने ही साथ कर दिया है कि दर्शकों को फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म का हालिया रिलीज गाना 'बैड बॉय' यूट्यूब पर काफी समय पर नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा है. इस गाने में प्रभास के साथ उनकी हीरोइन श्रद्धा नहीं बल्कि जैकलीन काफी हॉट अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. जैकलीन के इस गाने की काफी चर्चा है और इन दोनों की केमिस्ट्री भी गाने में काफी मजेदार लग रही है.
लेकिन अपने इस गाने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से जैकलीन अपनी फीस को लेकर भी चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने प्रभास के साथ सिर्फ एक गाना करने के लिए पूरे 2 करोड़ रुपये लिए हैं. इस गाने को रैपर बादशाह ने बताया और इसे बादशाह और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. गाने में प्रभास का एक बेहद अलग अंदाज नजर आ रहा है. 'Badboy' टाइटल वाले इस गाने में प्रभास बैड बॉय बने ही नजर आ रहे हैं. आप भी देखें यह गाना.
बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' को लेकर काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. इस फिल्म के जरिए प्रभास का बॉलीवुड डेब्यू भी माना जा रहा है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में वीएफएक्स को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है. इन दिनों श्रद्धा और प्रभास अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब भारतीय सेना के पक्ष में ट्वीट किया....
और पढो