By DAYANAND MOHITE | published: जनवरी 03, 2024 08:35 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : आंतरराष्ट्रीय
दुनियाभर में अपनी एक्टिंग और सिंगिंस से फैंस का मनोरंजन करने वाली सेलेना गोमेज अपने करियर में अब बड़ा कदम उठाने के बारे में सोच रही हैं. लेकिन ये खबर उनके फैंस के लिए कोई खुशखबरी नहीं होगी. दरअसल सेलेना ने इस बात का हिंट दिया है कि शायद आगे वे सिंगिंग छोड़ दें. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
दुनियाभर में अपने टैलेंट का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने कई सारे गाने भी गाए हैं. एक्ट्रेस ने 31 साल की उम्र में ही अपने करिश्मे से सभी को कायल कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने नए साल के मौके पर एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात की. इसी दौरान सेलेना ने कहा कि शायद अब वे म्यूजिक को क्विट कर दें. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बता दी है. इस पॉप स्टार ने अपने करियर में 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स लिए हैं.
सेलेना गोमेज ने अपने करियर में बहुत कम समय में ही काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी सिंगिंग से भी फैंस को खूब इंप्रेस किया और ढेर सारे एवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. वे महज 31 साल की हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में काफी बैलेंस बनाकर चलती हैं. सेलेना ने इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास सिर्फ एक और एल्बम बचा है. लेकिन मैं अपना पूरा ध्यान अभिनय की ओर केंद्रित करना चाहती हूं.’
हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं
सेलेना वैसे तो दोनों ही कला में निपुण हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी पहली च्वाइस हमेशा से एक्टिंग ही थी. उन्होंने एक दफा इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात भी की थी.उन्होंने कहा था कि- मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. मैं कभी भी एक फुल टाइम सिंगर नहीं बनना चाहती थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा ही हो गया. मुझे संगीत में रुचि आने लगी और मैं एक सिंगर बन गई. लेकिन मुझे अपने टीवी शो विजर्ड्स ऑफ वेवर्ली प्ले में काम करना भी अच्छा लग रहा था. सच तो यही है कि मैं जैसे-जैसे बड़ी होती जाऊंगी मैं किसी एक चीज के साथ सेटल होने के बारे में सोचूंगी.
ये एल्बम रहे हैं खास
हना मैंटोना, अनेदर सिंडरेला स्टोरी, द मपेट्स, आफ्टरशॉक, द फंडामेंटल्स ऑफ केयरिंग, स्प्रिंग ब्रेकर्स, गर्ल राइजिंग और रडरलेस समेत कई सारी मूवीज का वे हिस्सा रही हैं. म्यूजिक की बात करें तो रिवाइवल, रेयर और स्टार्स डांस जैसे उनके सोलो एल्बम्स खूब पसंद किए गए हैं. इसके अलावा किस एंड टेल, एन ईयर विदाउट रेन और व्हेन द सन गोज डाउन जैसे उनके एल्बम्स भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को लेकर हर दिन नए खुलासे होते रहते हैं. दि....
और पढो