By Dinesh Shinde | published: नवंबर 18, 2019 10:30 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
आमीर खान अपनी एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म है लाल सिंह चड्ढा. इस फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है. आमिर खान ने सोशल मीडियापर यह लुक शेयर किया और लिखा, 'सत श्री अकाल जी... मैं लाल... लाल सिंह चड्ढा'. इस पोस्टर में आमीर सरदार जी के लुक में नजर आ रहे हैं. सिर पर पगड़ी और लंबी दाढ़ी में आमिर अलग का लुक दिखाई दे रहा हैं तथा आमिर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी ट्रेन में बैठे हुए हैं. हालांकि, बैकग्राउंड काफी धुंधला है.आमिर का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
आमिर के साथ फिल्म में करीना कपूर भी नजर आयेंगी. यह जोड़ी पहले भी फिल्म 'थ्री इडियट' एक साथ काम कर चुकी है और दर्शकों को यह जोड़ी पसंद आयी थी. फिल्म लाल सिंह चड्ढा, 1994 में आई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन का जबकि अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित है.वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड हैं.
फिल्म राधे के सेट से कुछ तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों को शेयर किया है दिशा ....
और पढो