By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 05:44 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का रुतबा इतना जबरदस्त है कि बॉक्स ऑफिस पर कोई उनसे टकराने की हिम्मत नहीं करता. बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के डर से जहां 'बाहुबली' प्रभास ने भी अपनी फिल्म 'साहो' की रिलीज को टाल दिया था, लेकिन अब राजकुमार राव बॉलीवुड 'खिलाड़ी' से सीधा मुकाबला करने वाले हैं.
जी हां! राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म 'मेड इन चायना' पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट टल गई. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह पहले अक्षय कुमार की ही फिल्म 'मिशन मंगल' से टकराने वाली थी. लेकिन रिलीज टलने के बाद भी अक्षय से टकराहट बरकरार रहने की खबर सामने आई है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की माने तो फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन प्रभास की फिल्म 'साहो' से टकराव बचाने के लिए एक बार फिर मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अब राजकुमार राव की यह आगामी फिल्म दिवाली पर रिलीज की जाने की प्लानिंग की जा रही है. एक सूत्र के अनुसार, 'कुछ दिनों पहले मैडॉक फिल्म्स और इसके पार्टनर जियो स्टूडियोज और ट्रिपल ए फिल्मस यानी सभी निर्माताओं के बीच एक मीटिंग हुई थी. जिसमें फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग की गई है.अगर यह खबर सच है तो राजकुमार राव और अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव निश्चित है. क्योंकि इस साल दिवाली पर ही अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होने जा रही है.
इन दिनों देश में पूरी तरह से बस चुनावी रंग चढ़ा नजर आ रहा है. जिसे देखो वही किसी ....
और पढो