By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 30, 2023 08:44 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सलार को लेकर सुर्खियों का हिस्सा हैं. उनकी इस फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी कर रही है. इसी के साथ प्रभास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आज के समय में साउथ सुपरस्टार प्रभास के चाहने वाले ना सिर्फ साउथ में हैं, बल्कि उन्हें हिंदी ऑडियंस भी खूब पसंद करते हैं. आज कल वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सलार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को हर तरफ से लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के सिर्फ 8 दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर से 550 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
अगर बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की करें तो 8 दिनों में इस फिल्म ने अपने नाम 317.62 करोड़ कर लिए, जिसमें हिंदी वर्जन का भी कलेक्शन शामिल है. वहीं Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो सलार हिंदी वर्जन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ प्रभास के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
ऐसा करने वाले पहले साउथ एक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी वर्जन में सलार के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही प्रभास के खाते में कुल पांच ऐसी फिल्में हो गईं, जिन्होंने हिंदी वर्जन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं. सलार से पहले उनकी और जिन फिल्मों ने ये कारनामा किया था उनमें बाहुबली, बाहुबली 2, आदिपुरुष और साहो शामिल हैं.
हिंदी वर्जन में पांच 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में देने के बाद प्रभास साउथ सिनेमा के इकलौत ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने हिंदी ऑडियंस के बीच ये कमाल करके दिखाया है. चाहे रजनीकांत हों, अल्लू अर्जुन हों, राम चरण हों या फिर कोई दूसरा साउथ का सितारा, किसी के नाम भी ये रिकॉर्ड नहीं है.
सलार के बारे में
बहरहाल, सलार में जबरदस्त एक्शन दिखा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. प्रभास का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. इस फिल्म में उनके साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी शामिल हैं. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है, जो पहले केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्में बना चुके हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' के शुरू होते ही विवादों ने जन्म लेना शुरू कर दिय....
और पढो