By SHEETAL CHAVAN | published: मई 17, 2019 05:39 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
हिंदी सिनेमा शोले के (सांभा) दिवगंत एक्टर मैक मोहन को आइकॉनिक किरदार की वजह से आजतक याद किया जाता है. पापा मैक मोहन की तरह बेटियां मंजरी और विनती माकिजानी एक नए रोल में इंडस्ट्री ज्वॉइन करने जा रही हैं.
भारत की पहली फिल्म स्केटबोर्डिंग पर आधारित फिल्म बनाने वाली हैं. यह स्केटबोर्ड पर आधारित भारत की पहली फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का टाइटल है 'डेजर्ट डॉल्फिन'. विनती इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं और मंजरी निर्देशित कर रही हैं.
"फिल्म की कहानी राजस्थान के प्रेरणा गांव में रहने वाली लड़की पर बनाई गई है। इसी बीच वो 34 साल की एक ग्राफिक आर्टिस्ट जेसिका से मिलती है और स्केटबोर्डिंग करने का सपना देखती है। फिल्म के लिए उदयपुर के गांव खेमपुर में 14500 स्क फिट का स्केटिंग एरिया बनाया गया है। मंजरी इंडस्ट्री में पहले भी काम कर चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म से वो एक नई शुरुआत करने जा रही हैं.
मंजरी माकिजानी, मैक मोहन की बड़ी बेटी हैं और विनती छोटी. मंजरी ने 'डंर्किक', 'द डार्क नाईट राइसेस' 'वंडर वोमैन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में इन निर्माताओं के सहायक के तौर पर काम किया है. बॉलीवुड में भी मंजरी 'सात खून माफ' और 'वेक अप सिड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.