By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 25, 2019 01:05 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : आंतरराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को बहरीन में 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां' से सम्मानित किया गया. उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो कि अंतरिक्ष, संस्कृति, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और रूपे कार्ड से संबंधित थे. प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा करने वाले देश के पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
इस सम्मान को ग्रहण करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "मैं 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां' सम्मान दिए जाने के बाद बहुत ही सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं विनम्रतापूर्वक भारत के 130 करोड़ देशवासियों की ओर से इसे स्वीकार करता हूं."
इसी बीच, बहरीन समकक्ष प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने भारत-बहरीन के बीच के सांस्कृतिक संबंधों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मनामा में स्थित 200 साल पुराना भगवान श्री कृष्ण का मंदिर दोनों देशों के प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण है."
अरुण जेटली दुनिया को अलविदा कह अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं. बीजेपी और राजन....
और पढो