By DAYANAND MOHITE | published: मार्च 21, 2020 03:30 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : आंतरराष्ट्रीय
कोरोना वायरस शुरू तो हुआ था चीन से लेकिन इसने सबसे अधिक कोहराम इटली में मचाया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार शुक्रवार को 24 घंटे में इस देश में 627 लोगों की मौत हुई. इस वायरस के कारण इटली में अब तक 4032 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 47,021 लोग अभी भी इसकी चपेट में हैं.
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 11,397 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,75,784 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वायरस की चपेट में सबसे अधिक लोग अभी चीन मैं हैं. वहां 81,008 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 3,255 लोगों की मौत हो चुकी है.
इरान में इस वायरस की चपेट में 19,644 लोग हैं, जबकि 1,433 लोगों की मौत हो चुकी है. इरान में पिछले 24 घंटे में 149 लोग जान गंवा चुके हैं. स्पेन की बात करें तो वहां, कोरोना के कुल 21,510 मरीज हैं और 1,093 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में पिछले 24 घंटे में 262 लोगों की मौत हुई.
अमेरिका की बात करें, तो वहां कोरोना के अब तक 19,563 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 262 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में इस विकसित देश में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, यूके में इस वायरस की चपेट में 3,983 लोग आए हैं, जिसमें 177 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण यूके में 33 लोगों की मौत हुई है. भारत में इस वायरस से अब तक 258 लोग संक्रमित हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस वजह से कोरोना ने इटली में मचाई तबाही
इटली में फैशन का ब़ड़ा उद्योग है. इटली कपड़ों की सप्लाई चीन से लेता है. इटली के फैशन हाउस में बड़ी तादाद में चीनी मजदूर काम करते हैं जिनमें से ज्यादातर वुहान के नागरिक हैं. यही वजह है कि वुहान से कोरोना वायरस इटली पहुंचा और फिर इटली में तबाही मचाने लगा. कोरोना को लेकर इटली के प्रशासन की नींद देर से खुली और जब खुली तो यह तेजी से फैल चुका था.
इटली में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अचानक मरीजों की तादाद बढ़ गई. डॉक्टरों की कमी हो गई. डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र से लेकर नर्स तक दिन रात मरीजों को बचाने में जुट गए लेकिन जल्दी ही अस्पताल कम पड़ गए. आईसीयू में बेड कम पड़ने लगे और अस्पताल के स्टाफ भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होने लगे. इटली ने अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लालच में व्यवसाय और दफ्तरों को बंद नहीं किया.
लोगों के मार्केट जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई और कोरोना का स्टेज 6 आने के बाद सरकार को मजबूरी में पूरी इटली में लॉक डाउन लागू करना पड़ा. इटली में सुपर मार्केट और फॉर्मेसी को छोड़कर सब कुछ बंद है. इटली में अब बिना बेहद जरूरी वजह के बाहर निकला अपराध घोषित है.
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बिना वैध दस्तावेज के बाहर निकलने पर जेल भेज रही है और जुर्माना लगा रही है. लेकिन इटली में सख्ती को लागू करने में काफी देर हो गई और इटली में हालात बेकाबू हो गए. अब पूरी दुनिया को इटली से बड़ा सबक मिला है. अब और कोई देश इटली न बने इसकी पूरी कोशिश है.
राजस्थान में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. आज फिर से राजस्थान में 6 नए कोरो....
और पढो