ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

अनुच्छेद 370 पर फ्रांस ने किया भारत का समर्थन,बोले 'कश्मीर पर कोई तीसरा देश दखल ना दे'

By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 10:15 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30

अनुच्छेद 370 पर फ्रांस ने किया भारत का समर्थन,बोले 'कश्मीर पर कोई तीसरा देश दखल ना दे'

शहर : आंतरराष्ट्रीय

जी-7 सम्मेलन के लिए फ्रांस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है. यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यह जरूरी है कि जम्मू और कश्मीर में शांति कायम रहे. हम हमेशा शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से बातचीत करूंगा और उनसे कहूंगा कि इस मुद्दे पर बातचीत द्विपक्षीय ही रहनी चाहिए.'

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतंकवाद की लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है. भारत और फ्रांस हर हालात में साथ-साथ खड़े हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती भाईचारे पर आधारित है. पीएम मोदी ने कहा कि हम फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहला विमान मिल जाने पर काफी खुश हैं. फ्रांस पहला देसा देश है जिसके साथ हमने सिविल न्यूक्लियर समझौते साइन किए हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हा कि हमने पीएम मोदी के साथ डिजिटल, साइबर सेक्योरिटी, और अफ्रीका जैसे मुद्दों पर बातचीत की. हम इन सारे मुद्दों पर साथ काम करेंगे. उन्होंने पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 14 फरवरी पुलवामा में जो कुछ भी हुआ उसके लिए संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद पर साथ काम करेंगे. रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच जो सामंजस् है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि हममे कितना विश्वास है.

पिछला

रविदास मंदिर तोड़े जाने पर दिल्ली में प्रदर्शन जारी,  96 लोग अरेस्ट
रविदास मंदिर तोड़े जाने पर दिल्ली में प्रदर्शन जारी, 96 लोग अरेस्ट

राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट  के आदेश पर तोड़े गए रविदास मंदिर के बाद प....

और पढो

आगामी  

पाकिस्तान ने छोड़ा सतलज नदी का पानी, पंजाब के 17 गांवों में बाढ़
पाकिस्तान ने छोड़ा सतलज नदी का पानी, पंजाब के 17 गांवों में बाढ़

पाकिस्तान द्वारा अपने क्षेत्र में सतलुज नदी जल प्रवाह को नियंत्रित करने वा....

और पढो