ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

कोरोना अपडेट: देश में अबतक 58 लाख लोग संक्रमित, 92 हजार मरीजों की मौत

By SHEETAL CHAVAN | published: सितंबर 25, 2020 10:37 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30

कोरोना अपडेट: देश में अबतक 58 लाख लोग संक्रमित, 92 हजार मरीजों की मौत

शहर : राष्ट्रीय

दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 86,052 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1141 लोगों की जान भी चली गई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 81,177 मरीज ठीक भी हुए हैं. छह दिनों बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए कोरोना संक्रमितों से कम दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 लाख 18 हजार हो गई है. इनमें से 92,290 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 70 हजार हो गई और 47 लाख 56  हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.

CMR के मुताबिक, 24 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 89 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

मृत्यु दर में गिरावट

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 17% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 82% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 12 लाख मामले और 33 हजार मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

 

 

पिछला

मौसम विभाग ने जताई 28 सितंबर से मानसून की वापसी की उम्मीद, मुंबई में मूसलाभार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जताई 28 सितंबर से मानसून की वापसी की उम्मीद, मुंबई में मूसलाभार बारिश की संभावना

जून महीने में मानसून की दस्तक के बाद अब भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की वापसी ....

और पढो

आगामी  

आज खुलेगी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन
आज खुलेगी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में ख....

और पढो