By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 01, 2019 01:08 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
केंद्रीय सशस्त्र बल के स्थापना दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बधाई देते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्धसैनिक विंग हमारे देश की सीमाओं की कर्मठतापूर्वक रक्षा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सभी बीएसएफ जवानों और उनके परिवार को बीएसएफ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. यह बल हमारे देश की सीमाओं की कर्मठतापूर्वक रक्षा कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा या किसी भी संकटपूर्ण स्थिति में बीएसएफ जवानों ने हमारे नागरिकों की सेवा के लिए कड़ी मेहनत की है."
Greetings to all BSF personnel and their families on BSF’s Raising Day. This force has been diligently protecting our borders. During natural disasters and crisis situations, BSF personnel have always worked hard to serve our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2019
Best wishes to the BSF family!
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ट्वीट कर बीएसएफ को बधाई देते हुए कहा, बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बल के जवानों और परिवारों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. हम उनकी वीरता, दृढ़ता और सेवा पर गर्व है.
My greetings and best wishes to all @BSF_India personnel and their families on their Raising Day. We are proud of their courage, valour, fortitude and service to the nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 1, 2019
इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया. इस मौके पर डीजी, बीएसएफ विवेक कुमार ने कहा, 'सीमा के जरिए घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। हाल ही में हमने सीमा क्षेत्र में ड्रोन द्वारा घुसपैठ की घटनाओं से निपटने के लिए उपाय किए हैं.'
Vivek Kumar Johri, Director General, Border Security Force (BSF) on 55th Raising Day: There are consistent efforts to infiltrate through the border. Recently, we have taken measures to deal and handle recent drone intrusion incidents in border area. pic.twitter.com/WQEq1AelT8
— ANI (@ANI) December 1, 2019
बीएसएफ 1 दिसंबर, 1965 को अस्तित्व में आया. यह बल 4,096.7 किलोमीटर भारत-बांग्लादेश सीमा और 3,323 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा कर रहा है.
त्नेश तिवारी-वसई विरार शहर में आये दिनों ऐशे हालात हो गए है जैशे भूमाफिया खु....
और पढो