By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 05, 2019 02:49 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी क्रेडिट पॉलिसी जारी की. इसमें आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने ब्याज दरें 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे सस्ते कर्ज की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. आरबीआई का कहना है कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के सभी सदस्य ब्याज दरों में कटौती के पक्ष में नहीं थे इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया.
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में आरबीआई ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार प्रमुख ब्याज दर में कटौती करते हुए इसे 5.15 फीसदी कर दिया था. हालांकि, आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत देते हुए फिर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया था.
अक्टूबर में रिवर्स रेपो रेट को घटाकर 4.90 फीसदी कर दिया गया था. जिसे इस बार भी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने बरकरार रखा है. आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) रेट और बैंक रेट 5.40 फीसदी कर दिया था.
क्या होता है रेपो रेट?
रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है. दरअसल जब भी बैंकों के पास फंड की कमी होती है, तो वे इसकी भरपाई करने के लिए केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई से पैसे लेते हैं. आरबीआई की तरफ से दिया जाने वाला यह लोन एक फिक्स्ड रेट पर मिलता है. यही रेट रेपो रेट कहलाता है. इसे भारतीय रिजर्व बैंक हर तिमाही के आधार पर तय करता है.
देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और इसके चलते लोगों की थाली का जायका बि....
और पढो