ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

मॉडलिंग छोड़ अकाउंटिग का काम, मुंबई में जेल की हवा; पढ़ें मिस्टीरियस दिव्या पाहुजा की इनसाइड स्टोरी

By DAYANAND MOHITE | published: जनवरी 03, 2024 08:40 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

मॉडलिंग छोड़ अकाउंटिग का काम, मुंबई में जेल की हवा; पढ़ें मिस्टीरियस दिव्या पाहुजा की इनसाइड स्टोरी

शहर : मुंबई

दिव्या पाहुजा जून में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर आ गई. इसके बाद वह गुरुग्राम में रहने लगी थी. इसी बीच उसका एक होटल मालिक अभिजीत के साथ प्रेम संबंध बन गया. वह अक्सर अभिजीत के साथ नजर आने लगी थी. जहां देर रात गुड़गांव के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गुरुग्राम के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड के नाम से सुर्खियों में रही पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने नए प्रेमी के साथ उसके होटल में थी. जहां उसे गोली मारी गई है. चूंकि अभी तक दिव्या का शव बरामद नहीं हुआ है. इसलिए पुलिस अभी तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं कर रही है. वैसे गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहने वाली दिव्या पाहुजा शुरू से ही मिस्टिरियस रही है.

एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली बढ़ी दिव्या पाहुजा बलां की खूबसूरत थी. अपनी इसी खूबसूरती के दम पर उसने करीब 20 साल पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. किसी कारणवस इसमें वह सफल नहीं हुई. उन्हीं दिनों गुरुग्राम में उभरते हुए गैंगस्टर संदीप गाडौली के संपर्क में गई.

मॉडलिंग को छोड़ शुरू की एकाउंटिंग

संदीप की वजह से उसे कुछ काम तो मिला, लेकिन इसमें भी वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. ऐसे में उसने मॉडलिंग छोड़ कर संदीप गाडौली के साथ घूमने लगी. कहा जाता है कि उसने संदीप का एकाउंट का काम संभाल लिया था. उसने संदीप से शादी तो नहीं की थी, लेकिन दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे.

2016 में संदीप गाडौली का एनकाउंटर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिव्या और संदीप गाडौली का प्रेम प्रसंग भी ज्यादा नहीं चल पाया. करीब तीन-चार साल के साथ के बाद दोनों में तनाव की स्थिति बन गई. इधर, संदीप गाडौली गुरुग्राम पुलिस का मोस्ट वांटेड घोषित हो गया था. ऐसे में दोनों अलग अलग हो गए थे. कहा तो यह भी जाता है कि उनके इसी झगड़े का गुरुग्राम पुलिस ने चारे के रूप में इस्तेमाल किया और सरकारी गवाह बनाने का झांसा देकर दिव्या को मुखबिर बना लिया. फिर दिव्या के इनपुट पर पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिस की टीम ने साल 2016 में संदीप गाडौली का मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर कर दिया था.

मुंबई पुलिस ने दिव्या को किया था अरेस्ट

उस समय संदीप गाडौली की बहन ने आरोप लगाया था कि दिव्या गुरुग्राम से मुंबई जाते समय जानबूझ कर फेसबुक पर अपना लोकेशन अपडेट कर रही थी और गुरुग्राम पुलिस इसी लोकेशन का पीछा करते हुए मुंबई तक पहुंची थी. इसी मामले में मुंबई पुलिस ने दिव्या को अरेस्ट भी किया था.

अभिजीत के साथ दिव्या का चला प्रेम-प्रसंग

हालांकि, पिछले साल जून में दिव्या ने बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर गई और गुरुग्राम में रहने लगी थी. इसी बीच उसका एक होटल मालिक अभिजीत के साथ प्रेम संबंध बन गया और वह अक्सर अभिजीत के साथ नजर आने लगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की शाम को भी दिव्या अभिजीत से मिलने के लिए उसके होटल में आई थी. जहां देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक दिव्या का शव नहीं मिला है. इसलिए अभी उसकी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत हो चुकी है. दो लोग दिव्या को एक बीएमडब्ल्यू कार में लाद कर कहीं ले गए हैं. अभी तक उनका भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है.

पिछला

ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाके, 73 की मौत-170 घायल
ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाके, 73 की मौत-170 घायल

2020 में ईराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी की बुधवार को चौथ....

और पढो