By DAYANAND MOHITE | published: October 05, 2020 01:19 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज से रेस्टोरेंट, बार और फ़ूड कोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि शुरुआत में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही रेस्टोरेंट (Restaurants) और बार (Bars) को शुरू करने की इजाजत दी गई है. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए SOP जारी किया गया है जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक रस्तरां और बार में आने वाले हर एक ग्राहक को मास्क पहनना, सैनेटाइजर का उपयोग करना और हैंड ग्लव्ज पहनना अनिवार्य किया गया है.
मुंबई के होटलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. होटल और रेस्टोरेंट को खोलने से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है. होटल, बार और रेस्टोरेंट का तापमान सामान्य रहे इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए है. इसके साथ सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है. एक बार फिर से रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिलने से रेस्टोरेंट के मालिक खुश तो हैं लेकिन सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. इसका नतीजा है कि पहले की तुलना में अब कम कर्मचरियों को काम पर रखा जा रहा है.
सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक जब कोई ग्राहक रेस्टोरेंट में आएगा तो उसका तापमान चेक किया जाएगा. अगर किसी भी ग्राहक का तापमान ज्यादा होगा तो उसे रेस्टोरेंट में आने की इजाजत नहीं होगी. पूरा रेस्टोरेंट दिन में दो बार सैनेटाइज करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करना होगा. इस दौरान डिजिटल माध्यम से पैसों के लेने देन को बढ़ाने की भी बात कही गई. इसी तरह होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों की समय समय पर जांच भी अनिवार्य होगी.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांग....
और पढो