By DAYANAND MOHITE | published: मई 15, 2019 08:04 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : नागपूर
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ट्रक ने बुधवार सुबह एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो बहनों की मौत हो गई. कलामाना थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना परदी इलाके में मंदिर के पास सुबह करीब सात बजे हुआ.उन्होंने बताया कि ये दोनों बहनें दूध लेने के लिए स्कूटी पर जा रही थी तभी रास्ते में ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि दोनों स्कूटी पर से गिर पड़ी और ट्रक के पहिये के नीचे आ गईं.उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी शाहू (21) और आंचल शाहू (19) के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
शिवसेना के पूर्व सदस्य नारायण राणे ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने 1989 में ठ....
और पढो