ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

तेलंगाना गैंगरेप-मर्डर केस: 1 अफसर और महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2 एनकाउंटर

By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 06, 2019 06:50 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

तेलंगाना गैंगरेप-मर्डर केस: 1 अफसर और महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2 एनकाउंटर

शहर : राष्ट्रीय

डॉक्टर दिशा गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का आज तड़के पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. तेलंगाना में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में इस तरह का वाकया दूसरी बार हुआ है. यानी तेलंगाना में इस तरह का यह दूसरा एनकाउंटर है जहां महिला के खिलाफ अपराध करने वाले आरोपियों ने जब पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की तो उनका एनकाउंटर कर दिया गया.

इससे पहले दिसंबर 2008 में वारंगल में भी कमोबेश ऐसा मामला हुआ था. उसमें एक महिला पर एसिड अटैक करने वाले तीन आरोपियों को जब पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए ले गई तो उन्होंने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. उसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उनका एनकाउंटर कर दिया था. इन दोनों ही मामलों में खास बात ये है कि शमशाबाद के मौजूदा पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार 2008 में वारंगल के एसपी थे. कहा जा रहा है कि दोनों की एनकाउंटरों को उनकी टीम ने ही अंजाम दिया.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया. चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्होंने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में इन्हें मार गिराया. आरोपियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महमूदनगर अस्पताल ले जाया गया है.

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि साइबराबाद पुलिस घटनाक्रम को समझने के लिए आरोपियों को मौका वारदात पर ले जाया गया था. आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिस पर फायर किया. जिसके बाद सेल् डिफेंस में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी मारे गए.

इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. यहां लोगों ने पुलिस पर फूल भी बरसाए. आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने के बाद पीड़िता के पड़ोसियों ने अपनी खुशी का इजहार किया और पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई और तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

के पिता ने कहा है कि अब उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिली है. पीड़िता के पिता ने कहा, मेरी बेटी को गए हुए 10 दिन हो चुके हैं. मैं पुलिस और सरकार को इसके लिए आभार जताता हूं. मेरी बेटी की आत्मा को अब जरूर शांति मिली होगी. वहीं, पीड़िता की बहन ने कहा कि मैं तेलंगाना पुलिस, तेलंगाना सरकार और मीडिया को धन्यवाद देती हूं.

आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद हैदराबाद में सुबह जब स्कूली छात्राएं बस के जरिये अपने स्कूल जा रही थीं, तब उन्होंने खुशी से चिल्लाकर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ मोबाइल से उनका वीडियो बना रही थी. लड़कियां वहां मौजूद पुलिस को देखकर अपनी खुशी इजहार कर रही थीं.

 

पिछला

साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताई गैंगरेप-हत्यारोपियों के एनकाउंटर की पूरी कहानी
साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर ने बताई गैंगरेप-हत्यारोपियों के एनकाउंटर की पूरी कहानी

हैदराबाद में एक युवा महिला पशु चिकित्सक की निर्मम सामूहिक दुष्कर्म और हत्य....

और पढो

आगामी  

दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग, अब तक 35 लोगों की मौत
दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग, अब तक 35 लोगों की मौत

पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग ....

और पढो