By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 30, 2019 06:48 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
त्नेश तिवारी-वसई विरार शहर में आये दिनों ऐशे हालात हो गए है जैशे भूमाफिया खुद ही वसई विरार शहर के अधिकारी हो गए है,और वे काम मनमानी ढंग से कर रहे है जैशे वे वसई विरार शहर के खुद अधिकारी हो और हो क्यो ना जब अधिकारी अपना काम नही करेंगे तो किसी को तो करना ही पङेगा।और वसई विरार शहर के भूमाफिया मुज्जफर दिनों दिन लाखो के मालिक हो गए है और वे वसई विरार शहर के राजा हो गए है कि वे वसई विरार शहर में उनका खुद चौपण का राज्य चलता है और जबआयुक्त से कार्यवाही के बारे में पूछा जाता है,तब वे अपने इंजीनियर को बुलाकर ऐशा कहते है जैसे आज के बाद यहां पे काम बंद ही हो जाएगा, और वे पैसे लेकर बैठे रहते है और भूमाफिया मुज्जफर का काम और भी सुरक्षा पूर्वक चलता रहता है,यही नही बांध काम का अंजाम देते देते उनकी झोली भरती रहती है,और यहां काम बे धड़क चलता रहता है,जनता कितना भी कहे पर मनपा के अधिकारी सुनने वाले नही है और ना ही काम को रोकने में सक्षम बल्कि उनसे अछे तो देश की जनता है,जो कभी कभी आगे तो आती है लेकिन मनपा के अधिकारीयो को अवैध काम का टेंशन ही नही है क्यों कि उनको जो मिलना चाहिए वो उनको मिल ही रह है महीने का उनको तो सिर्फ टाइम पास करने को है,और जो अधूरा है वो भूमाफिया पूर्ति कर देते है यही नही उनका तो काम भी निठल्ला हो गया है और भू माफिया मनमानी काम करते नजर आ रहे है और दिनों दिन काम दिन दुगना रात चौगुना बढ़ता ही जा रहा है और मनपा के अधिकारी जैसे उनको कानो कान खबर ही नही है काम को बढ़ावा देने में भूमाफिया तनिक भी पीछे नही हट रहे है,यहां तक कि वो दिन तो दिन रात में भी काम का अंजाम देने में नही पीछे हट रहे है जहाँ कभी भी पता चला कि कल छुटी पडने वाली है तो वे रात से लेकर दिन भर में काम को अंजाम दे देते है और अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे रहते है अगर कोई गरीब व असहाय का मकान बन रहा है तो मनपा के अधिकारी उसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे और उसके जस्ट अपोजिट यदि भूमाफिया कर रहे है तो उनका काम बे धड़क खत्म हो जाएगा औऱ अधिकारी कुछ भी नही बोलेंगे
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक खबर आई है. दूसरी तिमाही में विकास दर घटक....
और पढो