By DAYANAND MOHITE | published: मई 17, 2019 08:25 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के बीजेपी आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, अभी तक हुए चुनाव प्रचार के आधार पर मैं कह सकता हूं कि देश में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. पिछले पांच साल में जो भी बड़े चुनाव हुए, उनमें हमें सफलता मिली.
अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, देश में सक्षम सरकार होती है तो रमजान भी होता है, आईपीएल भी होता है और चुनाव भी होते हैं. इसे मैं किसी उपलब्धि के तौर पर नहीं बता रहा हूं. मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है.
पीएम मोदी ने कहा,चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.
पिछली बार सट्टेबाजों का पैसा डूबा
पीएम मोदी ने कहा, 16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी. जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा. मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं. अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा. मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था.
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है. प्रधानमंत्री ने विदेश में देश का मान बढ़ाया है. मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा हर वर्ग को मिला है. अमित शाह ने कहा, ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है. इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है. मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है. भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है
मैं भी चौकीदार अभियान सफल
अमित शाह ने कहा, मैं भी चौकीदार अभियान सफल रहा. ये नारा भी वॉलियंटर्स ने दिया. इसके अलावा मोदी है तो मुमकिन नारा भी वॉलियंटर्स ने ही दिया था
बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद राजनीति से नई पारी की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस....
पिछला
उर्मिला ने PM मोदी के रडार वाले बयान पर किया ट्वीट, बोलीं- 'शुक्र है आज मौसम...