By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 07, 2019 11:19 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर राजधानी दिल्ली में दो दिनों के शोक की घोषणा की गई. शोक संदेश का ऐलान करते हुए दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'पूर्व सीएम और सीनियर नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली सरकार दो दिन के शोक की घोषणा करती है.'
हम सुषमा जी को सम्मान देते हैं -: केजरीवाल
सिसोदिया के इस ट्वीट को शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'सुषमा जी दिल्ली की पूर्व सीएम थीं. दिल्ली उनको सम्मान देते हुए दो दिन का शोक रखेगी.' इससे पहले केजरीवाल ने सुषमा स्वराज के नाम आखिरी संदेश दिया था. उन्होंने लिखा था, 'भारत ने एक बड़ी नेता को खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
हरियाणा में भी दो दिन का शोक
दिल्ली सरकार के ऐलान के कुछ देर बाद ही हरियाणा सरकार ने सुषमा स्वराज की याद में दो दिन के शोक का ऐलान किया है. बता दें कि सुषमा स्वराज ने हरियाणा से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
Maldives foreign minister @abdulla_shahid in his message said #SushmaSwaraj was a 'stateswoman extraordinaire' and 'diplomat par excellence'https://t.co/0KqUziPwOJ
— WION (@WIONews) August 7, 2019
देशभर में लोकसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को ....
और पढो