By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 24, 2019 11:49 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : jammu
जम्मू और कश्मीर से मोदी सरकार की ओर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के बाद वहां के हालात जानने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के साथ आज श्रीनगर जा रहा है. 11 कांग्रेस नेताओं वाले कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान में बैठ गए हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 11 नेता भी जम्मू और कश्मीर जा रहे हैं. श्रीनगर रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम श्रीनगर कानून तोड़ने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में हालात सामान्य हैं तो राजनीति नेताओं को घर से बाहर क्यों नहीं निकलने दिया जा रहा है. आजाद ने कहा कि हम कश्मीर जाकर सरकार की मदद करना चाहते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आ....
और पढो