By DAYANAND MOHITE | published: मई 22, 2019 08:25 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : navi Mumbai
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां दोपहर से रुझान आने शुरू होने और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में चार चरणों में कराए गए चुनाव में कुल 98,430 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. राज्य के 38 स्थानों पर 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया, ‘‘मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे होगी. रुझान दोपहर तक आने शुरू होंगे और शाम चार बजे तक परिणाम आ जाएंगे.’’
देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीट महाराष्ट्र में है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं. राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव हुए. यहां कुल 867 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अधिकारियों के अनुसार, पालघर और भिवंडी सीट में सबसे ज्यादा 35 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसके बाद भंडारा-गोंडिया और ठाणे में 33 राउंड में और बीड और सांगली में 32 राउंड में मतों की गिनती होगी. राज्य में चुनाव लड़ने वाले दिग्गज नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), हंसराज अहीर (चंद्रपुर), सुभाष भामरे (धुले), अनंत गीते (रायगढ़) महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण (नांदेड़) और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (सोलापुर) शामिल हैं.
एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘वोटों की गिनती करनेवाले अधिकारी बिना क्रम के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच ईवीएम का चयन वीवीपीएटी जांच के लिए करेंगे और अगर कोई उम्मीदवार खास ईवीएम के चयन की मांग करता है तो ऐसा किया जाएगा और बिना क्रम के चुनी गई वोटिंग मशीन को हटा दिया जाएगा.’’ उन्होंने बताया कि मतों की गिनती से संबंधित जानकारी और रुझान ceo.maharashtra.gov वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जबकि यह 1950 टोल फ्री नंबर पर भी उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि मीडिया के लिए राज्य सचिवालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
17वीं लोकसभा के गठन के कुछ ही दिन शेष रहने के बीच संसद में जीतकर आने वाले किसी भ....
और पढो