By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 24, 2019 09:12 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
महाराष्ट्र में सत्ता का रोमांचक मुकाबला जारी है. इसी बीच, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि वह शरद पवार के साथ हैं. मुंडे ने यह भी कहा कि उनके बारे में कोई अफवाह न फैलाई जाए. धनंजय मुंडे ने ही अजित पवार के साथ विधायकों को अपने पक्ष में किया था और बीजेपी के समर्थन के लिए उन्हें तैयार किया था. मुंडे अजित पवार के खास बताए जाते हैं. इनके पीए फडणवीस की शपथ ग्रहण समरोह में भी दिखाई दिए थे. महाराष्ट्र के बीड इलाके से चुनाव जीतकर आए हैं. बीजेपी की धाकड़ नेता और अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को चुनाव मे हराया है.
रविवार की शाम ट्विटर पर महाराष्ट्र का सियासी रोमांच देखने को मिला. पहले अजित पवार ने कहा कि वह शरद पवार को अपना नेता मानते हैं और अभी भी एनसीपी में हैं. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी दावा किया कि एनसीपी का बीजेपी से गठबंधन जारी रहेगा और पांच साल के लिए स्थायी सरकार देगा. हालांकि थोड़ी देर बाद शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उनके बयान को झूठा बताया. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी हाल में बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा.
मी पक्षासोबत, मी आदरणीय पवार साहेबांसोबत. कृपया कोणीही कोणताही संभ्रम निर्माण करू नये ही विनंती.@PawarSpeaks @NCPspeaks
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) November 24, 2019
I am with party, I am with Pawar saheb. Please don’t spread rumours.@PawarSpeaks @NCPspeaks
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) November 24, 2019
इसी बीच, युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने अजित पवार से मुलाकात की है. राणा बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं. पत्रकारों से उन्होंने कहा, "मैंने अजित दादा को बधाई दी. देर जरूर हो गई लेकिन राज्य को अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल गया है. हमारे पास 175 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. शिवसेना में जो हो रहा है, उसके बाद यही कह सकता हूं कि यह नंबर और बढ़ सकता है."
महाराष्ट्र में सियासी डे-नाइट मैच जारी है जिसका कल फाइनल मुकाबला है. थोड़ी....
और पढो