By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 01, 2019 01:04 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने अपनी दूसरी अग्निपरीक्षा भी पास कर ली है. विधानसभा स्पीकर चुनाव के लिए कांग्रेस के नाना पटोले को निर्विरोध चुन लिया गया है. बीजेपी प्रत्याशी किशन कथोरे ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन सभी के अनुरोध पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद जैसी आज विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए सदन बैठा तो नाना पटोले को निर्विरोध स्पीकर चुन लिया गया.
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने किशन कथोरे का नामांकन कराया था.लेकिन सर्वदलीय बैठक में सबी पार्टियों ने हमसे अपील की कि महाराष्ट्र में यह परंपरा रही है विधानसभा स्पीकर निर्विरोध चुनकर आता है. हमने इसे स्वीकार किया और अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया. '
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'नाना पटोले एक किसान परिवार से आते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी के साथ न्याय करेंगे.'
इससे पहले एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा, 'पहले विपक्ष ने भी विधानसभा अध्यक्षपद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है.'
नाना पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष को निर्विरोध चुनने की परंपरा रही है और आज भी वही परंपरा कायम रहेगी और अध्यक्ष निर्विरोध चुन कर आएगा.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी कहा था, 'सत्ताधारी पार्टियों ने बीजेपी से गुजारिश की थी कि परंपरा के मुताबिक विधानसभा का अध्यक्ष बिना विरोध चुना जाए और उस पर कोई विवाद ना हो, इसलिए हमने फैसला किया है कि हमारे उम्मीदवार किशन कथोरे ने अपना नामांकन वापस लिया है और महाराष्ट्र की परंपरा के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे.'
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना का लेख पूरी तरह से एनसीपी प्रमुख शरद पवार को ....
और पढो