By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 07, 2019 12:16 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
मोदी सरकार सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्धेद 370 को खत्म करने का फैसला लिया, जिसे राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी बहुमत के साथ पास कराया गया. इसके साथ ही लद्दाख और कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशाषित राज्य बना दिया गया है. इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है. मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा के विधायक विक्रम सैनी भी खुश हैं. उन्होंने तो इस खुशी में अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा का भी आयोजन किया.
सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से शादी को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्सुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे. कोई दिक्कत नहीं है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की महिलाओं पर अत्याचार होता था. अगर वहां की लड़की यूपी के किसी लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाती थी. उन्होंने कहा कि एक देश में दो विधान कैसे रह सकता था. साथ ही उन्होंने कहा कि जो मुस्लिल कार्यकर्ता हैं उन्हें भी खुशी मनानी चाहिए. कश्मीरी गोरी लड़की से शादी करो. हिंदू हो या मुस्लिम यह हर किसी के लिए खुशी की बात है.आगे उन्होंने मंच से बोलते हुए यह भी कहा, 'कार्यकर्ताओं का फोन आया कि खतौली में भी प्रोग्राम करें. मैंने सीओ साहब को फोन किया. उन्होंने कहा कि आज रहने दीजिए. कल कर लीजिएगा. इनपुट ले लेने दीजिए.' सैनी ने कहा कि यहां (यूपी में) योगी जी की पुलिस है. यहां कोई चू तक नहीं करनेगा. इलाज कर देंगे. कोई बोलेगा तो टांगें तुड़वा देंगे.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर राजधानी दिल्ली में दो दिनों के शो....
और पढो