By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 29, 2019 12:45 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : amlabad
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 कोडरमा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सुभाष यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुभाष यादव ने अपने नामांकन को खारिज किये जाने के खिलाफ याचिका दायर की है. कोर्ट इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.
दरअसल, इससे पहले सुभाष यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा था. कोडरमा में नामांकन रद्द होने के मामले में सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के प्रत्याशी सुभाष यादव की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. सुभाष यादव ने अपने नामांकन को खारिज किये जाने के फैसले को चुनौती दी थी.
लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की गुहार लगाई है. सुभाष यादव कोडरमा से विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन, वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया है.
आपको बता दें कि झारखंड में आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और जेएमएम का महागठबंधन है. तीनों पार्टी साथ चुनाव लड़ रही है. झारखंड में पांच चरणों में चुनाव संपन्न होगा और 23 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाक....
और पढो