By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 01, 2019 08:43 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना दोस्त बताया है. सदन में बोलते हुए उद्धव ने कहा, कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत कुछ सीखा है और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा.'
सदन में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह कभी देवेंद्र फडणवीस को विपक्षी नेता नहीं कहेंगे. बता दें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नेता विपक्ष चुना गया है. ठाकरे ने कहा, मैं आपको (फडणवीस) को नेता विपक्ष नहीं कहूंगा बल्कि मैं आपको एक जिम्मेदार नेता कहूंगा. अगर आप हमारे साथ सही रहे होते तो आज यह (बीजेपी-शिवसेना टकराव) सब नहीं होता.
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं एक भाग्यशाली मुख्यमंत्री रहा हूं क्योंकि जो मेरा विरोध करते थे वह अब मेरे साथ और जिनके मैं साथ हुआ करता था अब वह विपक्ष में चले गए हैं.' उन्होंने मैं यहां अपने भाग्य और लोगों के आशीर्वाद से आया हूं. मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मैं यहां आऊंगा लेकिन मैं आ गया.
इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि वह अब भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हैं और इस विचाराधारा को वह कभी नहीं छोड़ेंगे.
महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ब....
और पढो