By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 10, 2019 11:15 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
महाराष्ट्र में नई सरकार का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर कोई सरकार बनाने को तैयार है तो शिवसेना यह जिम्मा ले सकती है.
संजय राउत ने कहा, 'राज्यपाल ने कल (शनिवार को) बीजेपी को न्योता दिया है सरकार बनाने के लिए. हमने बार बार कहा है की राज्य की अस्थिरता को ख़त्म करना है. बीजेपी सत्ता में रही है और 15 दिन तक बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए कदम नहीं उठाया और राज्यपाल ने कदम उठाया है और हम इसका स्वागत करते है.'
संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना ने कभी भी राजनीति के लिए व्यापार नहीं किया है ,डील हमारी राजनितिक शब्दावली में नहीं है. इशारा समझ लीजिये राज को राज रहने दीजिये. राज्य में भय का माहौल था ,वो ख़त्म हुआ अब कोई सत्ता के आधार पर कोई किसी को न खरीदेगा न तोड़ेगा.'
शिवसेना ने सामना के लेख में भारतीय जनता पार्टी की तुलना हिटलर से कर दी है औ....
और पढो