By DAYANAND MOHITE | published: मई 31, 2019 02:48 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
इंग्लैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराते हुए अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर समेटते हुए बड़ी जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की जीत में बनाया खास रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका पर मिली जोरदार जीत में इंग्लैंड की टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में चार अर्धशतक लगे, इसके साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक अर्धशतक की एलीट लिस्ट में जगह बना ली। ये इंग्लैंड के 44 सालों के वर्ल्ड कप इतिहास में पहला अवसर है जब एक पारी में उसके चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं। वर्ल्ड कप की एक पारी में चार अर्धशतक बनने का ये कुल 13वां अवसर है।
दक्षिण अफ्रीका इस लिस्ट में तीन बार शामिल होने वाली एकमात्र टीम है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड इस लिस्ट में दो-दो बार जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार जगह बनाई है।
इंग्लैंड ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। उसके लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जो रूट ने 51 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगीडी ने 3 जबकि इमरान ताहिर और कगीसो रबादा ने 2-2 विकेट लिए।इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग फ्लॉप रही और 39.5 ओवर में 207 के स्कोर पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 68 और रासी वान ने 50 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने रमजान के दौरान विश्व कप पड़ने पर खु....
और पढो