By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 02:57 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार पारी खेली, लेकिन वे 19 रन से शतक चूक गए. इस पर उन्होंने कहा कि वे शतक चूकने से चिंतित नहीं हैं. आखिर वे टीम के लिए खेलते हैं ना की खुद के लिए. अजिंक्य रहाणे ने एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 81 रन बनाए. उनकी इस पारी ने ही भारत को संकट से बाहर निकाला. रहाणे उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे जब भारत आठवें ओवर में 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करता नजर आ रहा था.
अजिंक्य रहाणे ने पहले तो लोकेश राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. फिर हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर भारत को छह विकेट पर 203 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रहाणे ने 163 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए. उन्होंने अपना आखिरी शतक श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था.
अजिंक्य रहाणे ने पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा, ‘पारी की शुरूआत में विकेट थोड़ा मुश्किल था. विंडीज ने पूरे दिन अच्छी गेंदबाजी की. ऐसे में राहुल के साथ साझेदारी बहुत जरूरी थी. हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे थे. हमारा लक्ष्य सिर्फ एक गेंद के बारे में सोचकर खेलना था.’
भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘जब तक मैं क्रीज पर होता हूं तब तक सिर्फ टीम के बारे में सोचता हूं. मैं सिर्फ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और शतक के बारे में नहीं सोच रहा था क्योंकि स्वार्थी नहीं हूं. मैं शतक से चूकने के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. मुझे शतक से चूकने का कोई दुख नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इस विकेट पर 81 रन की पारी भी काफी थी. अब हम अच्छी स्थिति में हैं.’
क्रिकेट से विश्व कप का खुमार उतर चुका है और अब टीमें वनडे फॉर्मेट छोड़ टेस्ट ....
और पढो