By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 06, 2019 07:01 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
हैदराबाद में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ के बीच पहले टी20 मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया में केएल राहुल, और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया जबकि मनीष पांडे, केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है. कुलदीप और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं. वैसे तो मैच में टीम इंडिया के पलड़ा भारी बताया जा रहा है, लेकिन सब जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में चौकाने के मामले में वेस्टइंडीज का कोई सानी नहीं हैं. वहीं टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली की वापसी से टीम के हौसले बुलंद हैं.
हैदराबाद की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती है, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल भी नहीं हैं. आईपीएल में यहां बड़े स्कोर वाले मैच भी देखने को मिले हैं. मौसम के साफ रहने की पूरी उम्मीद है. टॉस से पहले सुनील गावस्कर और मुरली कार्तिक ने बताया कि टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला ले सकती है.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. इससे पहले इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में टी20 इंटरनेशनल मैच होना था, लेकिन यह मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने गंवा दिया था. इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे. विराट का मानना है कि टीम में काफी प्रयोग चल रहे हैं इस वजह से पिछले रिकॉर्ड को देखकर टीम की ताकत का अंदाजा लगाना सही नहीं हैं.वेस्टइंडीज की टीम पर बेहतर प्रदर्शन करने का खासा दवाब है. टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई है.
भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार.
वेस्टइंडीज टीम:
केरन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हियमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लेविस, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए क....
और पढो