By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 10:39 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले यह बहस चल रही थी कि टीम में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जाए या इनफॉर्म रोहित शर्मा को. इस बहस में सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी शामिल हुए और अपनी-अपनी राय दी. बहरहाल, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नायब अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी. उप कप्तान रहाणे भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और शानदार फिफ्टी जमाकर ना सिर्फ भारतीय टीम को संकट से उबारा, बल्कि भारत को लड़ने लायक स्कोर भी दे दिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटिगा में गुरुवार को शुरू हुआ. मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. पिच पर घास और उछाल दोनों थी. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और 25 रन बनते-बनते भारत के तीन विकेट झटक लिए. इनमें ओपनर मयंक अग्रवाल (5), भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (2) और कप्तान विराट कोहली (9) के विकेट शामिल थे.
राहुल-रहाणे ने संकट से उबारा
भारत ने विराट कोहली के रूप में जब अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब टीम का स्कोर 7.5 ओवर में 25 रन था. ओपनर केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 44 रन की पारी खेली. उन्हें दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे (81) के रूप में बेहतरीन साथी मिला. इन दोनों ने टीम को 93 के स्कोर तक पहुंचाया. इस स्कोर पर राहुल ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज का शिकार हो गए. जब यह राहुल-रहाणे की जोड़ी टूटी तब 29वां ओवर चल रहा था.
That's a 50-run partnership between @klrahul11 & @ajinkyarahane88
पिछला
IND vs WI: वसीम जाफर का टीम इंडिया को चैलेंज…..
भारत और वेस्टइंडीज एंटिगा में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे है....
और पढो