By DAYANAND MOHITE | published: दिसंबर 30, 2023 08:36 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
IPL 2024 कब से शुरू होगा? किस तारीख को, किस वेन्यू पर पहला मैच खेला जाएगा? ऐसे किसी भी सवाल का अभी तक कोई जवाब नहीं है. लेकिन, एक बड़ी जानकारी ये है कि ऐसे सवालों के जवाब कब मिलेंगे, उसका पता चल गया है, जिसे कि आप हमारी इस रिपोर्ट में पढ़ सकते हैं.
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे और इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी टीमों के व्यस्त शेड्यूल के बीच IPL 2024 की लहर ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे दिन करीब आएंगे इन लहरों की रफ्तार और बढ़ेगी. पर, बड़ा सवाल ये है कि वो दिन कौन सा होगा, जब से IPL 2024 का रोमांच दिखना शुरू होगा. ये तो सब जानते ही हैं कि 19 दिसंबर को IPL 2024 का ऑक्शन है, जहां तकरीबन 70 खिलाड़ियों की तकदीर का फैसला होगा. इन 70 स्थानों को भरने के लिए एक अनुमान के मुताबिक 700 से ज्यादा खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. हालांकि, इनमें से शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी ही ऑक्शन में उतर सकेंगे.
लेकिन, खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना, उसके बाद उनका ऑक्शन करना, ये सब वो पल हैं, जो IPL 2024 के रोमांच को बस हवा दे रहे हैं. असली आग तो तब लगेगी जब खेल शुरू होगा. जब लीग की पहली गेंद फेंकी जाएगी और वो बल्ले से टकराएगी. IPL के आने वाले सीजन में ऐसा कब, कहां और किस दिन पहली बार दिखेगा, इसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है.
आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आएगा IPL 2024 का शेड्यूल
IPL गवर्निंग काउंसिल ने बताया है कि वो कब IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है. मतलब, मुकाबले किस तारीख को, किस वेन्यू पर, किस समय से शुरू होंगे, ऐसे तमाम सवालों का जवाब मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, IPL के आलाधिकारी ऐसे सारे सवालों के जवाबों पर अपनी मुहर उसके बाद ही लगाएंगे जब इलेक्शन कमीशन अगले साल देश में होने वाले आम चुनावों के तारीखों का ऐलान करेगा.
IPL 2024 भारत में होगा या बाहर?
सीधी भाषा में कहें तो जब तक आम चुनावों के तारीखों की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक IPL 2024 के मुकाबलों की डेट, टाइम और वेन्यू पर भी मुहर नहीं लगेगी. हालांकि, इस बीच सवाल एक ये भी है कि क्या आईपीएल भारत में ही होगा? क्योंकि आम चुनावों को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहेगा. तो आईपीएल भारत में होगा या देश से बाहर इस पर भी फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल आम चुवावों की डेट शीट तैयार होने के बाद ही करेगी. इससे तो यही लगता है कि जरूरत पड़ी तो आईपीएल को देश से बाहर भी आयोजित कराया जा सकता है.
वैसे तो IPL 2024 कब से शुरू होगा इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है. लेकिन, ऐसी रिपोर्ट है कि 10 टीमों के बीच खेली जाने वाली BCCI की ये T20 लीग मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू होकर मई के तीसरे हफ्ते तक चलेगी.
IPL 2020: धोनी से तुलना कर फैन ने केएल राहुल को कहा 'थाला', KXIP के कप्तान ने दिया यह ....
और पढो