ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

INDvsWI: वेस्टइंडीज ने मैच से ठीक पहले टीम में किया बदलाव

By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 22, 2019 05:25 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

INDvsWI: वेस्टइंडीज ने  मैच से ठीक पहले टीम में किया बदलाव

शहर : मुंबई

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ  गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं को ऑलराउंडर कीमो पॉल  की चोट की वजह से ऐसा करना पड़ा है. कीमो पॉल टीम से बाहर कर दिए गए हैं. 21 साल के कीमो पॉल तीन टेस्ट, 12 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. पॉल तेज गेंदबाज हैं, जो निचले क्रम पर उपयोगी बैटिंग कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज  की अंतिरिम चयनसमिति ने बुधवार को बताया कि कीमो पॉल को एड़ी की चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया गया है. 28 साल के कमिंस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं. वे 13 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेल चुके हैं. कमिंस ने तीन साल पहले भारत के ही खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.

भारत और वेस्टइंडीज  के बीच अब तक 71 साल में 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं. बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड में कैरीबियाई टीम का पलड़ा भारी है. दूसरी ओर, भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 17 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -:

वेस्टइंडीज -: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, मिगुएल कमिंस, केमार रोच.

भारत -: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

पिछला

India vs West Indies test : हमें अपना BEST खेलना होगा -होल्डर
India vs West Indies test : हमें अपना BEST खेलना होगा -होल्डर

भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज हारने के बावजूद वेस्टइंडीज  के कप्तान जेसन ....

और पढो

आगामी  

INDvsWI: वेस्टइंडीज की टेस्ट जर्सी नंबर का खुलासा
INDvsWI: वेस्टइंडीज की टेस्ट जर्सी नंबर का खुलासा

टेस्ट क्रिकेट में जर्सी नंबर के प्रयोग की तारीफ और आलोचनाओं के बीच वेस्टइंड....

और पढो