By DAYANAND MOHITE | published: मार्च 21, 2020 03:41 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, हाल में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के नागरिकों से कहा था कि सभी 22 मार्च रविवार के दिन 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. इस कर्फ्यू का समर्थन देशभर से ही नहीं विदेशों से भी मिल रहा है. अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी भारतवासियों को संदेश दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस पीटरसन के संदेश की काफी तारीफ कर रहे हैं. पीटरसन चाहते हैं भारत के लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें.
केविन पीटरसन ने देसी अंदाज में ट्वीट किया है, हालांकि उन्होंने रोमन लिपि का इस्तेमाल किया है, लेकिन उनके सभी शब्द हिंदी के हैं. पीटरसन ने कहा, "नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिन के लिए रहें, ये समय है होशियार रहने का. आप सभी को ढेर सारा प्यार. मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी हैं."
Namaste india
पिछला
IND vs WI T20 : टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का लिया फैसला
हैदराबाद में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ के बीच पहले टी20 मैच कुछ ....
और पढो