ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

यंगस्टर रहमनुल्लाह की दमदार पारी से अफगानिस्तान की जीत

By Dinesh Shinde | published: नवंबर 18, 2019 11:00 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30

यंगस्टर रहमनुल्लाह की दमदार पारी से अफगानिस्तान की जीत

शहर : आंतरराष्ट्रीय

युवा खिलाडी रहमनुल्लाह गुरबाज की दमदार पारी के बल पर अफगानिस्तान की टीम ने वेस्ट इंडिज को तीसरे टी -20 मैच में  29 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. वेस्टइंडीज के सामने 157 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब मे वेस्ट इंडिज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के लिए के शाई होप ने 52 रन की पारी खेली. लेकिन शाई को बाकी खिलाडियों का साथ नही मिला. 

इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए. हालांकि अफगानिस्तान कि शुरुआत अच्छी नही हुई थी. जरतुल्लाह जजाई (0) और करीम जनत (2) आउट हो गए थे. युवा बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए असगर अफगान के साथ टीम की पारी को संभाला. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. इसके दोनो आउट हो गए. आउट होने से पहले गुरबाज ने 52 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अंत में मोहम्मद नबी ने 7 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. अंत में अफगानिस्तान ने 156-8 का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉट्रेल और केसरिक विलियम्स ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

157 रनों का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम शुरुआत भी बेहद खराब रही और 43 के स्कोर तक ब्रैंडन किंग (1) और लेडंल सिमंस (7), एविन लुइस (24) के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शाई होप (52) ने पहले शिमरोन हेटमायर (11) और फिर कप्तान किरोन पालोर्ड (11) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया. लेकिन शाई होप के आउट होने के वेस्ट इंडिज कुछ कमाल नही कर पा. अंत में वो 127-7 का स्कोर ही बना पाई. अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हख ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. रहमनुल्लाह को मॅन ऑफ द मैच और करीम जनत को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

पिछला

INDvsWI 1st Test: अजिंक्य रहाणे की शानदार वापसी
INDvsWI 1st Test: अजिंक्य रहाणे की शानदार वापसी

भारत ने एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले ज....

और पढो

आगामी  

रन न बनाने पर खुद को सजा देते हैं स्मिथ
रन न बनाने पर खुद को सजा देते हैं स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में स्टीव स्मिथ ने खुद को एक बेमिसाल क्रिकेट....

और पढो