By DAYANAND MOHITE | published: अगस्त 23, 2019 10:29 AM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : मुंबई
भारत और वेस्टइंडीज एंटिगा में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मैच गुरुवार को शुरू हुआ. पहले दिन भारत ने बैटिंग की. उसने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 203 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे (81) टीम के टॉप स्कोरर रहे. इस मैच के शुरू होने के करीब सवा घंटे बाद वसीम जाफर ने टीम इंडिया के क्रिकेटरों को एक चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी एंटिगा में बनाए गए उनके रिकॉर्ड की बराबरी करके दिखाए.
41 साल के वसीम जाफर ने अपने टेस्ट करियर में 31 मैच खेले और इनमें 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए. जाफर ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी एंटिगा में ही खेली थी. उन्होंने 2006 में एंटिगा के सेंट जोंस स्टेडियम में खेले गए मैच में 212 रन बनाए थे. जाफर का इशारा इसी स्कोर की तरफ है.
Throwback to when I scored 212 in Antigua way back in 2006. By the way I also hit a six
पिछला
रोनाल्डो ने दिए 'जूते' उतारने के संकेत
दुनिया के फुटबॉलप्रेमियों और क्रिस्टियानों रोनाल्डो के जादुई खेल के दीवान....
और पढो